नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज होने वाला है. पहला मुकाबला होगा चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच. मतलब एक तरफ होंगे विराट कोहली और दूसरी तरफ होंगे एमएस धोनी. हमेशा की तरह इस बार भी मुकाबला कमाल का होगा और साफ है कि आईपीएल 2024 का आगाज भी धमाकेदार होगा. वैसे आपको बता दें इस मुकाबले के आगाज के साथ ही धोनी के पास इस सीजन में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. ये रिकॉर्ड भी विराट कोहली का है जिसे धोनी 42 साल की उम्र में तोड़ सकते हैं.
विराट का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ेंगे धोनी?
विराट कोहली के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं. विराट जब आरसीबी के कप्तान थे तो उन्होंने 41.97 की औसत से 4994 रन बनाए. उनके बल्ले से 5 शतक और 37 अर्धशतक निकले. अब विराट कप्तान नहीं हैं लेकिन धोनी अभी भी ये जिम्मेदारी निभा रहे हैं और वो आईपीएल 2024 में विराट का बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
धोनी का बतौर कप्तान बैटिंग प्रदर्शन
धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में 4660 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले हैं और माही का स्ट्राइक रेट भी लगभग 138 का है. आईपीएल 2024 में अगर धोनी 335 रन बना लेते हैं तो वो विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. धोनी अब ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करते लेकिन अगर वो इस सीजन में खुद को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करते हैं तो वो बिल्कुल विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
केएल राहुल के पास भी मौका
वैसे धोनी ही नहीं केएल राहुल के पास भी विराट के रिकॉर्ड की बराबरी या उसे तोड़ने का मौका है. बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 शतक विराट कोहली के नाम हैं और केएल राहुल कप्तान के तौर पर 3 शतक लगा चुके हैं. मतलब इस सीजन में अगर केएल 2 शतक लगाएंगे तो वो विराट की बराबरी कर लेंगे और 3 शतक पर वो उनसे आगे निकल जाएंगे. अब देखना ये है कि आईपीएल के 17वें सीजन में धोनी और केएल राहुल के हाथों विराट का रिकॉर्ड टूटेगा या नहीं?