नई दिल्ली: भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में टीम इंडिया 0-3 से अंतर से हारी थी। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। जिसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत में काफी शानदार प्रदर्शन करना होगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया को लेकर अपनी राय रखी है।
क्या बोले हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक सोए हुए दिग्गज को जगा दिया है। हेजलवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि यह एक सोए हुए दिग्गज को जगा सकता है। उन्होंने कहा कि सीरीज में वाइटवॉश भारत के 3-0 से जीतने से बेहतर है क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब वे मैदान पर उतरेंगे तो हम देखेंगे। उनके लिए 3-0 से हारना 3-0 से जीतने से बेहतर है या नहीं। आत्मविश्वास को थोड़ा झटका लगा होगा। उनमें से बहुत से बल्लेबाज यहां खेल चुके हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो नहीं खेल पाए हैं, इसलिए वे इस बात को लेकर थोड़े अनिश्चित होंगे कि क्या उम्मीद करनी है। परिणाम हमारे लिए एक तरह से अच्छे हैं।
एशेज के बराबर BGT
जोस हेजलवुड ने न्यूजीलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काफी शानदार काम किया है। हेजलवुड ने कहा कि कीवी टीम और उनके खिलाड़ियों को इसका पूरा श्रेय जाता है। भारत में टीम इंडिया के खिलाफ 3-0 से जीतना अविश्वसनीय है। वहां एक मैच जीतना ही काफी मुश्किल है, सीरीज के हर मैच की तो बात ही छोड़िए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बेस्ट टीवी रेटिंग दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी सीरीज है। हर बार जब हम भारत से खेलते हैं, तो यह एशेज के बराबर होता है। मुझे लगता है कि भीड़ बहुत ज्यादा होगी। मुझे लगता है कि टीवी रेटिंग बहुत ज्यादा हो सकती है। यह अब तक की सबसे बड़ी रेटिंग हो सकती है।