नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लिए नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। पहले तो इस मुद्दे पर अमित शाह ने जवाब दे दिया लेकिन अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवाब दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल के दावे पर कहा कि पीएम मोदी सिर्फ 2024 में ही नहीं बल्कि 2029 में भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
राजनाथ सिंह ने मोदी के कार्यकाल को लेकर कही बड़ी बात
राजनाथ सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जिस व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई हो, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया में सबसे मजबूत बनाया हो, उस व्यक्ति के हटने का सवाल ही नहीं उठता। मैं बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता होने के नाते इस बारे में स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि वो 2029 में भी भारत के पीएम बनेंगे।”
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “2014 में भारत अर्थव्यवस्था के लिहाज से 11वें नंबर पर था, अब 5वें नंबर पर है। 2027 तक तीसरे नंबर पर होगा। हम महाशक्ति बनना चाहते हैं तो पूरे विश्व कल्याण के लिए किसी को धमकाने के लिए नहीं। हमारे ऋषियों और मनुष्यों ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात सारी दुनिया के लिए कही है।”
अरविंद केजरीवाल ने किया था बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी अगर चुनाव जीतती है तो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो 2-3 महीने के अंदर योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी के लोग अगर सत्ता में आते हैं तो वे संविधान को बादल देंगे और एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण हटा देंगे।