नई दिल्ली: इस वक्त टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है। क्रिकेट के तीनों फार्मेट में उनका ताबड़तोड़ प्रदर्शन जारी है। मौजूदा दौर में गिल की गिनती चुनिंदा विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में की जाती है, इस साल के नौ महीनों के अंदर गिल ने 19 मैचों में 70.37 के औसत के साथ 1126 रन बना डाले हैं, जिसमें तीन सैकड़े और एक दोहरा शतक शामिल है।
जिस तरह से उनका प्रदर्शन जारी है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि गिल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वो रिकॉर्ड तोड़ देंगे जिसे कि पिछले 25 सालों से कोई भी तोड़ नहीं पाया है। यहां तक कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी उस रिकॉर्ड को टच नहीं कर पाए।
एक साल में वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
दरअसल शतकवीर सचिन तेंदुलकर के नाम एक साल में एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 1998 में ये कारनाम किया था और उस साल उन्होंने वनडे में 1894 रन बनाए थे, जिसमें 9 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे।
प्रिंस तोड़ेगा किंग का रिकॉर्ड?
एक कैलंडर ईयर में इतना धांसू प्रदर्शन आज तक कोई नहीं कर पाया है लेकिन प्रिंस गिल जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे लगता है कि वो शायद किंग सचिन का रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे।
गिल के पास है पूरा मौका, क्या बनाएंगे इतिहास?
क्योंकि अगले महीने से विश्वकप शुरू हो रहा है, जिसमें गिल को 9 लीग मैच खेलने को मिलेंगे तो वहीं अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है तो शुभमन गिल को 11 मैच खेलने को मिलेंगे और दिसंबर में उन्हें तीन वनडे मैच साउथ अफ्रीका से भी खेलने हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 768 रन बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
63 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली
आपको बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेल रही है । इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में 22 सितंबर को हुआ था, जहां गिल ने 63 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली। आपको बता दें भारत ने ये मुकाबला पांच विकेट से जीता। गिल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।