पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। परीक्षा शुरू हाेने के साथ ही पटना का माहौल गर्म रहा। BPSC परीक्षा में 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बिहार में पटना के बापू परीक्षा हॉल पर जमकर बवाल मचा यहां पेपर देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि एग्जाम सेंटर क्वेश्चन पेपर देरी से बांटा गया। इसकी शिकायत करने कुछ परीक्षार्थी बीपीएससी ऑफिस पहुंचे। BPSC आयोग के अध्यक्ष से मिलने की जिद करने के साथ परीक्षा को रद्द करने की भी मांग करने लगे।
BPSC चेयरमैन ने दी सफाई
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक के आरोपों पर आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने सफाई दी। चेयरमैन ने कहा कि पेपर लीक की बात बिल्कुल गलत है। कहीं किसी सेंटर से कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। बीपीएसी आयोग के सदस्य सेंटर पर गए थे। वहां कहीं से पेपर लीक की शिकायत नहीं मिली है। कुछ कैंडिडेट्स ने अफवाह फैलाई कि पेपर वायरल हो गया है। परीक्षा सेंटर पर मौजूद कैंडिडेट्स को भड़काया गया है। BPSC परीक्षा रद्द नहीं होगी।