नई दिल्ली: हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का मैजिक देखने को मिला. दोनों प्रदेशों में बीजेपी ने बंपर जीत के बाद भारी बहुमत से सरकार बनाई है. जहां पार्टी ने मध्य प्रदेश में चार बार के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को सत्ता सौंपी है वहीं राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
राजस्थान में वुसंधरा राजे की जगह नए चेहरे भजनलाल शर्मा को नई सरकार चलाने का मौका मिला है. ऐसे में इन दिग्गजों को सत्ता न देकर बीजेपी के नए चेहरे को मौका देने को लेकर एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को लेकर एक सर्वे किया है. इस सर्वे का नतीजा बीजेपी समर्थकों के लिए चौंकाने वाला है.
जानें क्या है लोगों की राय?
दरअसल एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में लोगों से यह पूछा गया कि शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाने का बीजेपी का फैसला सही या गलत? इस पर 52 फीसदी लोगों ने कहा है कि यह फैसला ‘सही’ है. वहीं 33 फीसदी ने ‘गलत’, जबकि 15 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाने के बीजेपी के फैसले के साथ ज्यादातर लोग हैं.
क्या है सर्वे का नतीजा?
सही- 52 फीसदी
गलत- 33 फीसदी
पता नहीं- 15 फीसदी