बेंगलुरु. हरियाणा से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक में बीजेपी की सरकार बन चुकी है. वहीं, कर्नाटक राजनीतिक उथल-पुथल की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस का अंदरुनी कलह शांत नहीं हो रहा है. देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर अमित शाह के साथ मंच साझा करने के बाद से कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं.
कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया के करीबी ने जब कांग्रेस के दिग्गज नेता पर निशाना साधा तो शिवकुमार ने भी ताल ठोक दी. प्रदेश् के डिप्टी सीएम ने कहा कि वह मरते दम तक हिन्दू रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार 2 मार्च 2025 को यह दावा करके राजनीतिक बखेड़ा खड़ा कर दिया कि डीके शिवकुमार दिसंबर तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. वहीं, बीजेपी का टॉप लीडरशिप कर्नाटक के राजनीतिक हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है.
दरअसल, इन दिनों कांग्रेस शासित कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल का दौर चल रहा है. कांग्रेस में दो गुट बनता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ मुख्यमंत्री सिद्दारमैय हैं तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैं. दूसरी तरफ, कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी पैनी नज़र बनाए हुए है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के हाल के बयानों और सियासी रुख पर भाजपा नजर बनाए हुए है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करने के बाद से ही डीके शिवकुमार अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. बता दें कि कर्नाटक सरकार में कुर्सी की लड़ाई भी काफी दिनों से चल रही है.
सीएम सिद्दारमैया के बयान पर सियासी उबाल
इन सबके बीच, कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया के करीबी सतीश जरकिहोली ने भी डीके शिवकुमार पर हमला किया है. अमित शाह के साथ मंच साझा करने पर उनकी ओर स तीखा बयान दिया गया. अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सीएम सिद्दारमैया के करीबी के हमले के जवाब में डीके शिवकुमार ने भी ताल ठोक दी है. उन्होंने कहा कि वह मरते दम तक हिंदू रहेंगे. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के विधायक बसवराजू वी. शिवगंगा ने रविवार को बड़ा दावा हुए कहा था कि इस साल दिसंबर तक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. इसके बाद से हलचल मच गई.
बीजेपी की पैनी नजर
कर्नाटक कांग्रेस में जारी कलह और प्रदेश के सियासी माहौल पर बीजेपी भी नजर बनाए हुए है. हालांकि, बीजेपी का यह भी मानना है कि यह कांग्रेस की अंदरूनी और सीएम की कुर्सी को लेकर लड़ाई है. दूसरी तरफ, बीजेपी नेता डीके शिवकुमार में भविष्य की संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं. बीजेपी सूत्रों का मानना है कि फैसला डीके शिवकुमार को करना है कि उनको किस साइड जाना है. बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा किया था. ईशा फाउंडेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.