नई दिल्ली : साउथ कोरियन टेक जायंट Samsung अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन S23 को लॉन्च करने वाला है. अभी फिलहाल Samsung S22 Series कंपनी की सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज है. इस सीरीज में सबसे महंगा स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra है.
इसकी कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. लेकिन, अभी ऑफर में कुछ लोगों के लिए इस फोन को केवल 11 रुपये में उपलब्ध करवाया जा रहा है. ये ऑफर फिनटेक कंपनी Cred दे रही है. कंपनी 11:11 ड्रॉप कैंपेन में इस फोन को 11 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है.
कैसे लें ऑफर का फायदा
Samsung Galaxy S22 Ultra को 11 रुपये में लेने के लिए आपका Cred यूजर होना जरूरी है. इसके लिए आपको सबसे पहले Cred ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद शॉपिंग ट्राई करना होगा. ऑर्डर प्लेस करने के बाद यूजर्स को गेम एरिना में जाना होगा.
यहां पर आपको स्पिन द व्हील का ऑप्शन मिलेगा. लकी कस्टमर को केवल 11 रुपये में Samsung Galaxy S22 Ultra मिलेगा. आपको बता दें कि यूजर्स इसे केवल तीन बार ही ट्राई कर सकते हैं.
Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S22 Ultra में 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेट रेट 120Hz का है. इस फोन में 108MP+12MP+10MP+10MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके फ्रंट में 40-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy S22 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये डिवाइस 25W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
कीमत
Samsung ने कहा है कि Galaxy S22 Ultra में बेस्ट गैलेक्सी फीचर्स नोट और S सीरीज से दिए गए हैं. इस फोन को फरवरी में पेश किया गया था.
12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. इसको Burgundy, Phantom Black and Phantom White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके 12GB रैम और 512GB वैरिएंट की कीमत 1,18,999 रुपये रखी गई है. इसको केवल Burgundy और Phantom Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है