बहुत पुरानी कहावत है कब, कहां और किससे प्यार हो जाए ये कोई नहीं जानता. कई बार प्रेम कहानी सफल होती है, तो कई यह अधूरी रह जाती है. लेकिन, एक प्रेम कहानी ऐसी सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है. क्योंकि, यह प्रेम कहानी एक कैदी और एक ऐसी महिला की है जिसके भाई के मर्डर के इल्जाम में ये शख्स जेल में है. जी हां, ये हैरान करने वाला मामला अमेरिका की एक जेल से सामने आया है,
अमेरिका में एक महिला को अपने सौतेले भाई की हत्या करने वाले क्रिमिनल से प्यार हो गया. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत चिट्ठियां लिखने से शुरू हुई. दरअसल महिला ने अपने भाई की हत्या के कारण जानने के लिए कैदी को पत्र लिखा था. जिसके बाद ये सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि महिला उस कातिल के प्यार में पड़ गई. अब दोनों ने शादी कर ली है.
भाई के हत्यारे से हुआ प्यार
अमेरिका के कुयाहोगा काउंटी में अप्रैल 1989 में जॉन टिडजेन को ब्रायन मैकगरी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने उसे 32 साल की सजा सुनाई, जिसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया. ब्रायन की बहन क्रिस्टल स्ट्रॉस ने हत्या का कारण पता लगाने के लिए जेल में बंद हत्यारे जॉन को पत्र लिखा. पत्रों का सिलसिला इस कदर शुरू हुआ, कि वह जॉन के प्यार में पड़ गई और उसके जेल से बाहर आने का इंतजार करने लगी.
जेल से बाहर आते ही दोनों ने की शादी
जॉन टिडजेन के सजा काटने के बाद जेल से बाहर आते ही क्रिस्टल ने उससे शादी कर ली. क्रिस्टल का कहना है कि वो जॉन से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती. जॉन ने उसके सौतेले भाई की हत्या की, जिसके लिए उसने सजा काट ली है. वहीं मर्डरर जॉन टिडजेन ने भी कहा कि वो क्रिस्टल से बेहद प्यार करता है और हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.
खबर इनपुट एजेंसी से