अहमदाबाद/दिल्ली : अहमदाबाद की महिला पुलिस स्टेशन की इंचार्ज श्वेता जाड़ेजा को 33 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्वेता के खिलाफ FIR दाखिल करने के बाद गिरफ़्तारी की गयी है. रेप के आरोपी से 33 लाख रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर अजय तोमर का कहना है कि जब पूरे मामले की जांच की गई, तो उसमें यह बात सामने आयी, जिसके बाद श्वेता जड़ेजा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीँ मामले की जांच अब स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एसीपी बीसी सोलंकी को सौंपी गई है. मामले में बलात्कार के आरोपी केनल शाह के भाई ने दी थी पुलिस को शिकायत स्वेता के खिलाफ. दरअसल अहमदाबाद की एक निजी कंपनी की दो महिला कर्मचारियों ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केनल शाह के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में कंपनी के सुरक्षा अधिकारी ने भी अहमदाबाद के सेटेलाइट थाने में तहरीर दी गयी थी। ।
क्राइम ब्रांच में दर्ज एफआईआर के मुताबिक दुष्कर्म के दो मामलों की जांच के दौरान महिला पुलिस थाने की इंचार्ज श्वेता जाड़ेजा ने आरोपियों से 35 लाख रुपये रिश्वत की मांग यह कहते हुए की कि यदि उन्हें राशि नहीं दी जाती तो आरोपी पर पासा के तहत मामला दायर कर दिया जायेगा। इंचार्ज श्वेता जाड़ेजा ने केनल शाह के भाई भावेश को बुलाकर रिश्वत की मांग की और 20 लाख रुपये में दोनों पक्ष राजी भी हुए। रिश्वत की राशि बाद में आंगड़िया के मारफत जामजोधपुर में पीआई के किसी मिलने वाले को पहुंचाई गई।
उसके बाद आरोपी केनल शाह के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ जिसके बाद पुलिस अधिकारी श्वेता जाड़ेजा ने आरोपी के भाई से फिर 20 लाख रुपये की मांग की और 11.5 लाख रुपये में मामला तय किया गया। यह राशि भी फिर से जामजोधपुर भेजी गई। मतलब दो मामले हो गए। दोनों ही मामलों में रिश्वत मांगी गयी. इसी दौरान आरोपी के भाई भावेश ने एक शिकायत पुलिस में कर दी थी उसके बाद समबन्धित अधिकारी ने जांच की सबूत जुटाए और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे मामले की बारिकी से जांच कर श्वेता जाड़ेजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की। वहीँ श्वेता जडेजा का कोविड टेस्ट भी किया जायेगा.