सीहोर: मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र में महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान को चुनाव लड़ने के लिए मदद देने आगे आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं में कोई उन्हें गेहूं की बाेरी तो कोई कैश दे रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को सीहोर जिले के ग्रामीण इलाकों में थे, जहां महिलाओं ने उन्हें गेहूं की बोरी के साथ कैश भी दिया और कहा कि वे यह सब चुनाव में प्रचार के लिए दे रही हैं। इस मौके पर पूर्व सीएम भावुक भी हो गए।
शिवराज ने कहा, ‘बहनों ने आज गेहूं की बोरी दी है, जब बहन से पूछा कि ये क्यों दे रही हो तो बहन ने कहा कि भैया ये गेहूं आपके चुनाव खर्च के लिए है। ये गेहूं की बोरी यहीं रखेंगे और चुनाव जीतने के बाद यहीं कन्या भोज होगा, जिसमें मैं भी आऊंगा। मेरी बहनें अपने पल्लू से मुझे पैसे निकाल-निकाल कर दे रही हैं और कह रही हैं कि, भैया ये 10 रुपए तुम्हारे चुनाव प्रचार के लिए, आमतौर पर नेता चुनाव लड़ता है तो उससे पैसे मांगते हैं, लेकिन मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसके लिए बहनें अपनी मेहनत की कमाई से पैसा इकट्ठा करके चुनाव लड़ने के लिए दे रही हैं।’
‘कभी सोचा नहीं था कि कांग्रेस की इतनी दुर्गति होगी’
बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम चौहान ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए तंज कसा था और कहा था कि कांग्रेस की दुर्गति का कारण बचकाना नेतृत्व है। उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस की इतनी दुर्गति होगी, कभी सोचा भी नहीं था। अपनी गलत नीतियों के कारण, गलत फैसलों के कारण और ऐसा नेतृत्व जो बचकाना है, जिनमें न दिशा है, न दृष्टि है, उसके कारण जनता पूरी तरह से निराश हो गई। अब तो उम्मीदवार भी पार्टी छोड़ने लगे हैं। ये तो जनता का भाजपा के लिए प्रेम है, उन्हें कांग्रेस से कोई उम्मीद नहीं है।’