मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक विवादित बयान देकर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) भयंकर विवाद में घिर चुके हैं। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शनिवार को मुंबई में शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) ने भी बाबा के खिलाफ सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) प्रदेश कोर कमेटी की तरफ से भी स्वामी रामदेव से माफी मांगने को कहा गया है। बीजेपी के नेता योगेश दुबे का कहना है कि यह नारी समाज का अपमान है। वहीं एनसीपी नेता रूपाली थोंबरे ने कहा कि महाराष्ट्र गृह विभाग को बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर महिलाएं मेरी तरह कुछ भी नहीं पहनेंगी तो भी अच्छी दिखेंगी। इसी बात पर बाबा रामदेव अब विवादों में घिर गए हैं। इस दौरान मंच पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता भी मौजूद थीं।
रामदेव बाबा ने क्या कहा? रामदेव बाबा ने मुंबई से सटे ठाणे जिले में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि महिलाएं साड़ी में अच्छी दिखती हैं, सलवार में भी अच्छी दिखती हैं लेकिन अगर वह मेरी तरह कोई न भी पहने तो भी अच्छी दिखेंगी। बाबा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हम तो लोकलज्जा की वजह से कपड़े पहन लेते हैं। रामदेव ने कहा कि बच्चों को पहले कौन कपड़े पहना था। हम तो आठ-दस साल तक ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। ये तो अब बच्चों के ऊपर पांच-पांच लेयर के कपड़े आ गए हैं।
बाबा के बयान से भड़कीं महिलाएं
रामदेव बाबा ने जब यह विवादित बयान दिया था तब उनके साथ मंच पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता सहित कई महिलाएं मौजूद थीं। बाबा के बयान से सभी महिलाएं नाराज हैं। यह कार्यक्रम ठाणे शहर के हाइलैंड पार्क में शुक्रवार के दिन आयोजित किया गया था। जिसे योग शिविर और प्रांतीय महिला सम्मेलन का नाम दिया गया था। रामदेव ने शिविर के बाद यह बयान दिया था। बाबा ने अमृता फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि वह 100 वर्ष तक बोल ही नहीं होंगी वह हमेशा बच्चों की तरह हंसती रहती हैं।