नई दिल्ली : अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश करके आसानी से मनी बैक लाभ के साथ अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (Life Insurance Corporation) अपने ग्राहकों के लिए नई-नई पॉलिसी लेकर आता रहता है. बाजार में LIC के कई प्लान इस समय मौजूद हैं. जिसका चयन ग्राहक अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से करते हैं, लेकिन हर पॉलिस की सही-सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड और व्यक्तिगत सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. इस पॉलिसी में दो तरह के प्रीमियम होते हैं.
अगर आप इस पॉलिसी का लाभ लेना चाहते हैं तो आप सिंगल और सीमित प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुन सकते हैं. साथ ही इस पॉलिसी में महिलाओं के लिए खास प्रीमियम (Dhan Rekha Policy Premium) की दरें तय की गई हैं. अगर महिलाओं के नाम से ये पॉलिसी लेते हैं, तो महिलाओं को स्पेशल छूट मिलती है क्योंकि महिलाओं के लिए प्रीमियम की दरें कम रखी गई हैं. इस बीमा की खास बात ये है कि आपको जमा की गई प्रीमियम का एक हिस्सा कुछ दिन बाद मिलेगा.
आपको बता दें कि इस पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए आपकी ज्यादा से ज्यादा उम्र 35 से 55 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं बच्चे भी इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. उनकी उम्र 90 दिन से लेकर 8 साल तक की होनी चाहिए. इस पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं तय की गई है. यह आप अपनी क्षमता के अनुसार चुन सकते हैं लेकिन, कम से कम आपको इस पॉलिसी में 2 लाख रुपये का निवेश करना बहुत जरूरी है.
गारंटीड बोनस
एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी के तहत डेथ बेनिफिट एक मुश्त मिलती है या फिर इसे पांच साल तक किश्तों में भी लिया जा सकता है. किश्तों में पैसा मासिक, तिमाह, छमाही या सालाना के आधार पर मिलता है. मंथली आधार पर न्यूनतम किश्त 5000 रुपए, तिमाही आधार पर 15,000 रुपए, छमाही आधार पर 25,000 रुपए और सालाना आधार पर 50,000 रुपए है.
इन बातों का रखें ध्यान
- एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी के तहत 40 साल के टर्म पर कम से कम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 55 साल है.
- 30 वर्ष के टर्म पर 2 साल से 45 साल तक के लोग इस पॉलिसी का लाभ ले सकेंगे.
- 20 वर्ष के टर्म पर मिनिमम 3 साल और अधिकतम 35 साल की उम्र तय की गई है.
- कोई भी भारतीय नागरिक इस पॉलिसी को खरीद सकता है. इस पॉलिसी में ग्राहक को अच्छे निवेश के साथ डबल रिटर्न मिलता है.
- अगर किसी की टर्म के अंदर मौत हो जाती है तो बीमा की कुल राशि का 125 फीसदी बोनस के साथ नॉमिनी को दे दिया जाता है.
- मैच्योरिटी पूरी होने के बाद बीमा होल्डर्स को 100 फीसदी मनी बैक के साथ दिया जाता है.
- मनी बैक को 100 फीसदी की मैच्योरिटी में नहीं जोड़ा जाता है.
3 टर्म में है प्लान
LIC ने इस पॉलिसी को 3 अलग-अलग टर्म के साथ पेश किया है, जिसमें 20 साल, 30 साल और 40 साल ये तीन टर्म शामिल हैं. ये आपके ऊपर है कि आप कौन-सा टर्म सेलेक्ट करते हैं. इसी के तहत आपको प्रीमियम राशि देनी होगी. अगर आप 20 साल वाली टर्म को सेलेक्ट करते हैं तो आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा. वहीं 30 साल वाली टर्म को सलेक्ट करने पर 15 साल तक प्रीमियम देना होगा. इसके अलावा 40 साल वाले टर्म को सलेक्ट करने पर आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा.