छतरपुर। कहते हैं अगर किसी काम को करने का जुनून हो तो वह काम कब आदत बन जाता है पता ही नहीं चलता है। कुछ ऐसा ही काम किया है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में पदस्थ एएनएम माया अहिरवार ने, जिन्होंने एक साल में बिना छुट्टी लिए अब तक एक लाख कोरोना वैक्सीन लोगों को लगा दीं। माया के मुताबिक, यह सब सम्भव हो सका है अपने काम के प्रति उनकी ज़िद और जुनून से।
माया ने लगाया था जिले का पहला कोरोना टीका
16 जनवरी 2021 को जिले में कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हुई थी। उसी दिन पहला कोरोना टीका माया अहिरवार ने ही लगाया था। माया का कहना है एक से लेकर एक लाख टीके का सफर कब पूरा हो गया पता ही नही चला। माया अपने आप को सौभाग्यशाली मानती है कि कोरोना से जंग में उनको भी योगदान देने का मौका मिला।
एक साल में नहीं ली एक भी छुट्टी
एएनएम माया अहिरवार ने कोरोना काल के दौरान एक बार भी छुट्टी नहीं ली। माया ने अपने काम को करने और लोगों को टीके लगाने में दिन-रात एक कर दिए। जिसके लिए माया की तारीफ उनके वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक ने की। माया का कहना है कि कोरोना काल में मैंने लोगों को देखा है कि लोग इस वायरस को लेकर कितने डर में थे, चारों तरफ खौफ का माहौल था। उसी समय मैंने प्रण कर लिया था कि मैं हर हाल में लोगों को पूरी ईमानदारी से टीके लगाऊंगी।
केन्द्र सरकार ने किया सम्मानित
एएनएम माया अहिरवार की काम के प्रति लगन एवं कर्त्तव्य निष्ठा को देखते हुए केंद्र सरकार के कई मंत्री उनकी तारीफ कर चुके हैं। मंगलवार को माया को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में सम्मानित किया गया। यह सम्मान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीय के द्वारा दिया गया।