भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार के प्रशासनिक फैसलों में कई बार उत्तर प्रदेश का प्रभाव देखने को मिला है. चाहे बात कानून के पालन की हो या गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की. अब एक बार राज्य बीजेपी में भी आने वाले दिनों में यूपी का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
मध्य प्रदेश बीजेपी पार्टी में कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर गंभीर है, और उन्हें अहम समितियों से जोड़ने और जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है. एमपी में बीजेपी अपने दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने की तैयारी कर रही है. पार्टी अलग-अलग समितियों में दो लाख युवाओं को जोड़ने जा रही है. अगले छह महीने में ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला से लेकर राज्य स्तर तक कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी.
दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन
कार्यकर्ताओं को दैनिक और यात्रा भत्ता समेत कई अधिकार मिलेंगे. सरकार दीनदयाल अंत्योदय समितियों का गठन करेगी. छह महीनों में दो लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत योजनाओं की निगरानी और सलाह के अधिकार होंगे.