नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर रविवार (27 अक्टूबर) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉर्नर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड आपको दंग कर देगा। एक खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर भी वॉर्नर से चार कदम दूर रह गए।
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर के नाम बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे अधिक इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 49 शतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने जनवरी 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं लेकिन वह वॉर्नर से चार कदम दूर हैं। सचिन ने अपने करियर में ओपनर के रूप में 45 सेंचुरी ठोकीं।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अभी तक 43 सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने आखिरी सेंचुरी जनवरी 2024 में जमाई थी।
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं। उन्होंने 42 शतक बनाए हैं।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 41 शतक जड़े।
मैथ्यू हेडेन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर मैथ्यू हेडेन लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 40 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ीं।