नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की हार ने एक बात तो साफ कर दी कि, हम जो बातें कर रहे थे कि आईपीएल में जिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, वो टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ. और अब जब कुछ दिनों बाद एशिया कप है तो बातें शुरू हो रही है कि आईपीएल की फॉर्म टीम इंडिया को एशिया कप दिला सकती है. लेकिन ऐसा हो सकता है. हम आपको बताते हैं उस बड़ी वजह के बारे में जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि बात में दम तो है. एशिया कप अगर जीत गए तो फिर विश्व कप की उम्मीद बढ़ जाएगी.
टी20 फॉर्मेट और टेस्ट को लेकर हुई समस्या
दरअसल हुआ ये कि आईपीएल के ठीक बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप थी. दोनों का फॉर्मेट अलग था. हम सभी को तुलना नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन वही है हम सभी फैंस जब उम्मीद करते हैं तो ये सब भूल जाते हैं कि आईपीएल एक टी20 लीग है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट मैच की श्रृंखला है. ऐसे में आईपीएल में जो खिलाड़ी रन बना रहे थे, या फिर विकेट ले रहे थे, जरूरी नहीं है कि टेस्ट फॉर्मेट में भी कमाल करते. दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग प्लानिंग की जरूरत होती है.
आईपीएल एशिया कप की कर सकता है मदद
आईपीएल और एशिया कप के फॉर्मेट भी इस बार अलग हैं. लेकिन दोनों ही शॉर्ट फॉर्मेट में आते हैं. आईपीएल (IPL 2023) टी20 और एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट, टेस्ट फॉर्मेट एकदम से अलग हो जाता है. यहां पर प्लान अलग बनाने पड़ते हैं, खिलाड़ी भी अलग रहते हैं. लेकिन वनडे और टी-20 फॉर्मेट लगभग लगभग एक समान मान सकते हैं. इसलिए आईपीएल के मोहम्मद शमी शुभमन गिल एशिया कप में कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं.