नई दिल्ली : अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं और अब इसका नाम X हो गया है। अब मस्क ने संकेत दिए हैं कि X प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को हर महीने भुगतान करना पड़ सकता है। मस्क ने इस बदलाव के पीछे फेक अकाउंट्स और बॉट्स को वजह बताया है।
एलन मस्क का मानना है कि अगर मंथली फीस का भुगतान करना पड़ेगा तो केवल असली यूजर्स X इस्तेमाल करेंगे और फेक या बॉट अकाउंट्स इस प्लेटफॉर्म को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। CNBC रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म में होने वाले इस संभावित बदलाव की जानकारी दी गई है लेकिन मस्क ने यह नहीं बताया कि यूजर्स को इसके लिए कितना भुगतान करना होगा।
55 करोड़ से ज्यादा का यूजरबेस
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात करते हुए एलन मस्क ने X से जुड़े कुछ आंकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि X का मौजूदा यूजरबेस करीब 55 करोड़ यूजर्स का है, जो हर महीने प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने बताया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर रोज 10 से 20 करोड़ तक पोस्ट्स किए जाते हैं। हालांकि, इनमें से कितने यूजर्स रियल हैं इसपर मस्क ने कुछ नहीं कहा है।
AI रेग्युलेशन पर हो रही थी बात
एलन मस्क और इजराइली PM के बीच बात का मुख्य मुद्दा तेजी से एडवांस हो रही टेक्नोलॉजी और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के संभावित खतरों पर चर्चा करना था। इसके अलावा दोनों ने यह भी समझना चाहा कि इनपर लगाम कैसे लगाई जा सकती है। मस्क ने इस मौके पर X पर लगने वाले उन आरोपों पर भी बात की, जिनमें कहा जाता है कि प्लेटफॉर्म हेट स्पीच को बढ़ावा दे रहा है।
बॉट अकाउंट्स हटाने का वादा
ट्विटर खरीदते वक्त भी मस्क ने वादा किया था कि इस प्लेटफॉर्म से फेक अकाउंट्स और बॉट अकाउंट्स की पूरी तरह छुट्टी कर दी जाएगी। उन्होंने कंपनी से असली और बॉट अकाउंट्स के आंकड़े भी मांगे थे। हालांकि, अब तक फेक अकाउंट्स को पूरी तरह रोकने के लिए कोई तरीका कारगर नहीं रहा है। इतना जरूर है कि X के लिए भुगतान करने की स्थिति में इसका यूजरबेस जरूर कम होगा।