इलाहाबाद : राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (भारत सरकार उद्यम ) के शाखा कार्यालय इलाहाबाद ने अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक योग कक्षा का आयोजन किया गया । इस योग कक्षा का संचालन योग गुरू कुमकुम तिवारी, अरोग्यम योग केन्द्र, नैनी द्वारा किया किया ।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राणायम और सूर्य नमस्कार से किया गया । इसी क्रम में योग और आसान का समन्वय स्थापित करते हुए योग गुरू ने कई बीमारियों के निदान होने के लिये विशेष योग क्रिया का अभ्यास कराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी योग शिष्यों से शपथ ली कि प्रतिदिन 20 मिनट तक योग साधना को समय देगें ।
इस पावन अवसर पर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के श्री एस. एम. नौमान, उप महाप्रबन्धक एवम् शाखा कार्यालय नैनी के सभी अधिकरी एवं कर्मचारीगण और एल.बी.आई से समस्त अधिकरी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। एम. एस. एम. ई. विकास संस्थान, के समस्त अधिकारी और कर्मचारी भी इस योग कक्षा में उपस्थित थे । इस कार्यक्रम मे उद्योग नगर में स्थित ईकाइयों ने योग दिवस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
कार्यक्रम के बाद स्वच्छता अभियान के तहत कार्यालय परिसर के अन्दर को निगम के श्री एस. एम. नौमान, उप महाप्रबन्धक एवम् उनकी कार्यालय की टीम ने साफ-सफाई की ।