नई दिल्ली। योग का हम सबके जीवन में अहम रोल है। आज की व्यस्तम जिंदगी में योग हमें कई गम्भीर बीमारियों से निजात दिलाने में सहायक साबित हो रहा है। हम सबको चाहिए कि इसे अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान दें।
योग के इसी उद्देश्य को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी इवनिंग कालेज में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम को लेकर कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में योगा क्लब द्वारा योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्सव में फलक कार्यक्रम के तहत पहले दिन संगीतमय योग प्रतियोगिता में वंदे मातरम की धुन पर प्रतिभागियों ने विभिन्न योग कलाओं व आसनों का प्रदर्शन कर सबको अविभूत कर दिया। योग की इस प्रतियोगिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कालेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के समापन के बाद विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
योग प्रतियोगिता में जज की भूमिका योगा एक्सपर्ट एवं नवधा योगा इंस्टीट्यूट दिल्ली के योगीराज प्रदीप कुमार तिवारी, डॉ पीके सेठी, डॉ हरीश अरोरा ने निभाई। दो दिवसीय इस उत्सव का मार्गदर्शन कालेज के प्रिंसीपल डॉ आरके गुप्ता और सांस्कृतिक कार्यक्रम की कन्वीनर डॉ रुक्मिणी जैन थीं।
प्रतियोगिता में नवधा योगा इंस्टीट्यूट के योगीराज प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि योग के जरिये छात्रों के जीवन में एकाग्रता आती हैं। कम समय में नियमित योग के अभ्यास से वो अपने को फिट बना सकते हैं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के अवसर पर योगा क्लब की कन्वीनर डॉ श्रुति विप ने सभी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि कॉलेज के योगा क्लब के मुख्य उद्देश्य छात्रों को योग के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि क्लब के द्वारा जिन छात्रों ने अपने जीवन में इसे अंगीकार किया है उसका परिणाम उन्हें बहुत बेहतर मिला है। आज योग को अपनाकर छात्र स्वस्थ जीवनशैली की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं। डॉ श्रुति ने बताया कि इन्ही उद्देश्य को लेकर योगा क्लब द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। आने वाले समय में योग को लेकर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए साथी अध्यापको व योगा क्लब के छात्रों का विशेष योगदान को धन्यवाद दिया।