नई दिल्ली : नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के क्रम में आज राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, तकनीकी सेवा केंद्र (भारत सरकार का उद्यम) डी, 82-83 फोकल पॉइंट, राजपुरा ऑफिस ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक के तौर पर पवित्र पाल सिंह, विकास अधिकारी, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड ने योगाभ्यास करा के इसके फायदे बताए। उनके निर्देशन में लगभग 60 मिनट का योग, ध्यान एवं योग मुद्रा का अभ्यास किया। उन्होंने ये भी कहा कि योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए और इसके लिए हम सब को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागिओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन का शुभारंभ श्री राजेश जैन महाप्रबंधक ने किया। उन्होंने योग को अपने’-अपने जीवन शैली में आत्मसात करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग करने से तमाम तरह की बीमारियों का अंत होता है जैसे-ह्रदय रोग, पाचन तंत्र, मधुमेह। उन्होंने कहा कि वसुधेव कुटुंबकम के भावना के साथ हर-घर-हर-आँगन में योग पहुंचे और लोग इस प्राचीन वैदिक योग विधा को अपनाकर स्वयं स्वस्थ रहें और परिवार समाज को भी स्वस्थ रखने में सहयोग दें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, राजपुरा के सभी अधिकारीगण श्री नेपाल सिंह उप महाप्रबंधक, श्री राहुल सैनी प्रबंधक, श्री सौरभ शर्मा उप प्रबंधक, श्री संजीव कुमार उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतीआ सहायक प्रबंधक (वित्/लेखा), श्री जोगिन्दर सिंह बिदाना विकास अधिकारी, श्री कुलवंत सिंह विकास अधिकारी, श्रीमती सुनीता वर्मा विकास अधिकारी एवं मिस अनिशा मैम फैकल्टी मेंबर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।