दिल्ली/देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड के अधिकारी ने एक बार फिर से सेना में उच्च रैंक हासिल किया है. वह हैं उत्तराखण्ड के चमोली जिले के जोशीमठ के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी. सैनिक प्रदेश इसलिए कहा जाता है क्योँकि यहाँ पर देश सेवा करने वालों की तादाद सबसे ज्यादा होती है. दो-दो उच्च कैटेगरी की रेजिमेंट उत्तराखण्ड की हैं. जिनमें कुमाऊं रेजिमेंट और गढ़वाल है. अब देवभूमि के वाशिंदे अपनी काबिलियत के दम पर आज चारों तरफ छाए हुए हैं। अपनी मेहनत और लगन के बलबूते उत्तराखण्ड के लोगों ने न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए है बल्कि देश-विदेश में समूचे उत्तराखंड का मान भी बढ़ाया है। राज्य के एक और होनहार अधिकारी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें सेना में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी की, जो सेना की सेंट्रल कमांड में कमांडर इन चीफ बन गए हैं। बीते गुरुवार को उन्होंने सेंट्रल कमांड मुख्यालय लखनऊ में कमांडर इन चीफ का पदभार भी ग्रहण कर लिया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके पैतृक गांव के साथ ही समूचे गृह जनपद में भी खुशी की लहर है।ऋषिकेश में रह रहे उनके रिश्तेदार अनिता खंडूरी और उनके पति पूर्व सेना में अधिकारी रहे विनोद खंडूरी ने बताया वे एक सरल स्वाभाव के ब्यक्ति हैं और जब भी कभी घर गाँव आते हैं तो सबसे बड़े प्यार से मिलते हैं. गाँव आना और कुछ दिन रहना पसंद करते हैं वे. साथ ही उन्होंने उनको बधाई व् शुभकामनायें भी दी हैं.