बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरे देश में गूंज रहा है। बेटियों की सुरक्षा और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे ही केंद्र सरकार से सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रदेश में बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) शुरू की है। इस योजना के जरिए प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
कन्या सुमंगला योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करना होगा। समाज में बेटियों को उचित स्थान दिलाने के लिए यह योजना शुरु की गई है। इसमें कन्याओं के जन्म से लेकर उनकी शादी तक का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से उठाया जाता है।
जानिए कैसे मिलता है फायदा
इस योजना के तहते बेटियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इसमें बेटी के जन्म होने पर पहली किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। दूसरी किश्त में बेटी के टीकाकरण के लिए 2,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके बाद कक्षा एक 1 एडमिशन के लिए 2,000 रुपये दिए जाते हैं। कक्षा 6 एडमिशन कराने पर 2,000 रुपये दिए जाते हैं। कक्षा 9 में एडमिशन कराने पर 3,000 रुपये दिए जाते हैं। ग्रेजुएशन में एडमिशन कराने पर 5,000 रुपये दिए जाते हैं। 21 साल की उम्र पूरी होने पर विवाह के लिए 51,000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का फायदा उन्हीं बेटियों को मिलता है। जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद हुआ हो।
कौन उठा सकते हैं फायदा?
इस योजना का फायदा उठाने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए। उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली या टेलीफोन का बिल मान्य होगा। परिवार की अधिकतम इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो। परिवार में अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर विजिट करें। इसके होम पेज पर Citizen Service Portal पर क्लिक करें। इसके बाद सामने एक फॉर्म खुल जाएगा। जो भी जानकारी पूछी गई हो उसमें भरें। इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, आधार नंबर जैसी डिटेल दर्ज करनी होगी। फिर सब्मिट में बटन दबा दें। मोबाइल नंबर एक OTP आएगा। वह ओटीपी फॉर्म में दर्ज करें। इसे बाद आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। अब आपका User ID और password बन जाएगा। दोबारा लॉग इन करके अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सब्मिट कर दें।