नई दिल्ली: क्या आप भी स्मार्टफोन्स पर आने वाले विज्ञापन से परेशान हैं। हम आज आपको कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इनसे मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
ऐसे पाएं ads से छुटकारा
कई बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय हमें कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। सबसबे बड़ी दिक्कतों में से एक है विज्ञापन का आना। कई बार हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहां हमें पॉप-अप ऐड देखने को मिलते हैं। कोई भी चीज देखने या ओपन करने के दौरान विज्ञापन आ जाते हैं, जिससे काफी गुस्सा आता है। ऐसे में हम यहां आपको इसे ब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
महज कुछ सेटिंग्स के साथ ऑफ
क्रोम ब्राउजर को इस्तेमाल करते वक्त काफी बार ऐसा होता है कि अचानक ही LuckyWheel जैसे ads या पॉप-अप नजर आने लगते हैं। काफी बार लोगों को क्लिक करने के लिए कोई लिंक या ऐप डाउनलोड करने के लिए कोई पॉप-अप दिखाई देता है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि इसे महज कुछ सेटिंग्स के साथ ऑफ किया जा सकता है।
एंड्रॉयड क्रोम ब्राउजर में ऐसे बंद करें पॉप-अप ads
- क्रोम ऐप ओपन करें।
- फिर अपर राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद सेटिंग मेन्यू से Site settings को सेलेक्ट करें।
- फिर साइट सेटिंग्स से Pop-ups and redirects पर टैप करें और उसे ऑफ कर दें।
- अगर आपको ad नोटिफिकेशन्स भी मिल रहे हों तो आप Site settings > Notifications में जाकर इन्हें भी ऑफ कर सकते हैं।