नई दिल्ली: स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं लेकिन कुछ लोगों का भाग-दौड़ भरी इस जिंदगी में इसके फीचर्स पर ध्यान ही नहीं जाता है, बहरहाल चिंता की कोई बात नहीं….आपको बताते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन से डिलीट हुए मोबाइल नंबर को कैसे रि-कवर कर सकते हैं.
ये स्मार्टफोन का जमाना है और किसी भी कॉन्टेक्ट नंबर को याद रखने की जरूरत नहीं होती है. वहीं अगर कॉन्टेक्ट लिस्ट में से टेक्निकल एरर की वजह से को मोबाइल नंबर डिलीट (Delete) हो जाए तो उसे भी आसानी से रिकवर किया जा सकता है.
Gmail कॉन्टेक्ट sync
हालांकि बहुत कम लोगों को इस बारे में जानकारी है कि कॉन्टेक्ट लिस्ट Gmail से लिंक रहती है. जब भी आप अपने स्मार्टफोन (SmartPhone) में किसी नए फोन नंबर को एड करते हैं तो तो वह ऑटोमेटिक गूगल अकाउंट से लिंक हो जाता है.
Gmail अकाउंट को सिक्योर होना जरूरी
अगर आप कॉन्टेक्ट लिस्ट को सेफ रखना चाहते हैं तो आपका Gmail अकाउंट भी सिक्योर होना जरूरी है. अपने Gmail अकाउंट को सेफ रखने के लिए और उसे हैकर से बचाने के लिए ये जरूरी है कि आप अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें. साथ ही पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर (&*) को भी Add करें. इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन(Two Factor Authentication) को भी अनिवार्य रूप से ऑन कर लें.
डिलीट हुए फोन नंबर को रिकवर कैसे करें?
- जब भी कोई कॉन्टेक्ट डिलीट होता है तो वह सीधे रिसाइकिल बिन में मूव होता है. जिसे यूजर आसानी से रिकवकर कर सकता है.
- Gmail अकाउंट को लॉगइन कर यहां कॉन्टेक्ट सेक्शन में जाएं.
- अब बाएं हाथ पर दिख रहे मैन्यू (Menu) पर टच कर मोर (More) का ऑप्शन चुनें.
- इसके बाद अन डू चेंजेस (Undo changes) सेक्शन को चुने.
- अन डू (Undo changes) चेंजेस सेक्शन में आपको रिसेंटली डिलीट किए गए फोन नंबर को रिकवर करने का ऑप्शन मिल जाएगा. इसके बाद रिस्टोर (Restore) ऑप्शन को चुने. ऐसा करने पर आप डिलीट हुए कॉन्टेक्ट को रिकवर कर सकते हैं.