नई दिल्ली। डिजिटल युग में लगभग सब कुछ ऑनलाइन आ गया है। WhatsApp और बाकी मैसेजिंग ऐप पर भी सारी बातें ऑनलाइन ही हैं। ऐसे में हमारी प्राइवेट बातचीत और डेटा की सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है। खासकर जब बात WhatsApp की हो, तो यह ऐप हमारे दिन का अहम हिस्सा बन चुका है।
हम इसकी मदद से चैटिंग के अलावा वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और यहां तक कि पेमेंट भी कर सकते हैं।
इसलिए ने अपने यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स लेकर आया है। इनमें कुछ एडवांस प्राइवेसी सेटिंग्स भी शामिल हैं, जो आपकी चैट्स को और अधिक सुरक्षित बनाती हैं। आइए जानते हैं WhatsApp की 5 जरूरी और एडवांस प्राइवेसी फीचर्स के बारे में जिन्हें हर यूजर को एक्टिव करना चाहिए।
WhatsApp में एक्टिव कर लें ये 5 प्राइवेसी फीचर्स
ये iPhone यूजर्स नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे WhatsApp; कहीं लिस्ट में आपको फोन तो नहीं शामिल “ये iPhone यूजर्स नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे WhatsApp; कहीं लिस्ट में आपको फोन तो नहीं शामिल ”
एडवांस चैट प्राइवेसी
इस लिस्ट में पहला नाम एडवांस चैट प्राइवेसी का है। यह फीचर जनरल प्राइवेसी सेटिंग्स से पहले आता है। यदि आप किसी खास चैट या ग्रुप चैट को पूरी तरह प्राइवेट रखना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन बेहद उपयोगी है। इस सेटिंग को ऑन करने से कोई भी उस चैट का एक्सपोर्ट नहीं कर सकता और चैट में भेजे गए मीडिया को फोन की गैलरी में डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।
- इसे एक्टिव करने के लिए चैट पर टैप करें > Advanced Chat Privacy पर जाएं और इसे ऑन करें।
- एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप (End-to-End Encrypted Backup)
यदि आप चाहते हैं कि आपके वॉट्सऐप बैकअप को भी कोई न पढ़ सके। यहां तक कि गूगल या Apple भी नहीं, तो यह फीचर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपकी चैट हिस्ट्री और मीडिया को क्लाउड में एन्क्रिप्टेड रूप में सेव किया जाता है।
Perplexity AI अब वॉट्सऐप पर, जीभरके कर सकते हैं चैटबॉट से गपशप; ये है तरीका”Perplexity AI अब वॉट्सऐप पर, जीभरके कर सकते हैं चैटबॉट से गपशप; ये है तरीका”
- इसे एक्टिव करने के लिए Settings > Chats > Chat Backup > End-to-End Encrypted Backup > Turn On करें।
- यहां आप पासवर्ड या 6 या 4 अंकों की एन्क्रिप्शन की (Key) सेट कर सकते हैं।
ग्रुप में जुड़ने का कंट्रोल
इस सेटिंग की मदद से आपको यह तय करने का मौका मिलता है कि कौन आपको किसी ग्रुप में जोड़ सकता है। अब कोई भी व्यक्ति आपकी अनुमति के बिना आपको किसी भी ग्रुप में नहीं जोड़ सकता।
- इसे सेट करने के लिए Settings > Privacy > Groups में जाना होगा।
- यहां आप Everyone, My Contacts या My Contacts Except ऑप्शन में चुन सकते हैं।
क्या Meta Ray-Ban ग्लासेस से प्राइवेसी का खतरा है; नए अपडेट के साथ किया गया बदलाव “क्या Meta Ray-Ban ग्लासेस से प्राइवेसी का खतरा है; नए अपडेट के साथ किया गया बदलाव ”
अनजान कॉलर्स को साइलेंस करें
अगर आपको स्पैम कॉल्स या अनजान नंबरों से परेशान किया जा रहा है, तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम आ सकता है। इससे आप अनजान नंबर से आई कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं। यह कॉल्स आपकी कॉल लिस्ट और नोटिफिकेशन में दिखेंगी, लेकिन फोन रिंग नहीं करेगा।
- इसे ऑन करने के लिए Settings > Privacy > Calls > Silence Unknown Callers को ऑन करें।
View Once मीडिया शेयरिंग
अगर आप कोई फोटो या वीडियो केवल एक बार देखने के लिए भेजना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन देख सकते हैं। इस फीचर के तहत भेजा गया मीडिया रिसीवर को केवल एक बार ही दिखाई देता है और फिर वह गायब हो जाता है। इसे सेव, फॉरवर्ड या स्क्रीनशॉट नहीं किया जा सकता है।
- इसके लिए आपको फोटो या वीडियो भेजने से पहले ‘1’ के आइकन पर टैप करना होगा।
क्या होगा फायदा?
- अगर आप इन फीचर्स को एक्टिव कर लेते हैं तो WhatsApp पर आपकी प्राइवेट बातें सुरक्षित रहेंगी। इसके साथ ही आप स्पैम, फ्रॉड और डेटा चोरी जैसी समस्याओं से भी खुद को सुरक्षित रख सकेंगे।
- इन फीचर्स के जरिए मेटा अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को ज्यादा सिक्योर और प्राइवेट बनाती है। इसके साथ ही समय-समय पर इनको अपडेट भी करती है।
- इस फीचर्स को एक्टिव करने से आप स्पैम कॉल और मैसेज से बच सकते हैं, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में वॉट्सऐप पर होने वाले स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि ये फीचर्स आपके बहुत काम आएंगे।