नई दिल्ली : गूगल की ओनरशिप वाले वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube की ओर से नए मॉनेटाइजेशन फीचर्स की घोषणा की गई है, जिनके साथ क्रिएटर्स के लिए कमाई आसान होने वाली है। इन फीचर्स का फायदा पॉडकास्टर्स को मिलने वाला है और इनकी मदद से यूट्यूब पर आसानी से पॉडकास्ट और ब्रैंडेड कंटेंट शेयर किया जा सकेगा।
पॉडकास्ट बीते कुछ वक्त में तेजी से लोकप्रिय हुए हैं और इनमें कहानियों, विचारों और चर्चाओं का हिस्सा बनने का मौका दर्शकों और श्रोताओं को मिलता है। अब इन पॉडकास्ट को यूट्यूब पर शेयर करना और इनकी मदद से कमाई करना इसलिए भी आसान हो गया है क्योंकि अब पॉडकास्ट के कई फॉरमेट शेयर करने का विकल्प अब मिलने लगा है।
यूट्यूब स्टूडियो का हिस्सा बने नए फीचर्स
प्लेटफॉर्म की ओर से नए फीचर्स को यूट्यूब स्टूडियो का हिस्सा बनाया गया है और अब पॉडकास्टर्स यूट्यूब के अलावा यूट्यूब म्यूजिक पर भी अपने पॉडकास्ट पब्लिश कर सकते हैं। इस तरह पॉडकास्टर्स की अब यूट्यूब म्यूजिक होमपेज से भी कमाई होगी, जहां से पॉडकास्ट ऑडियो ढेरों लिसनर्स को सुनने का मौका दिया जाएगा।
खास बात यह है कि यूट्यूब म्यूजिक पर पॉडकास्ट अब ऑन-डिमांड, ऑफलाइन और बैकग्राउंड लिसनिंग के लिए भी उपलब्ध होंगे। इसका मतलब है कि पॉडकास्टर्स को प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा विज्ञापनों के साथ कमाई का मौका मिलेगा। साथ ही ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी पॉडकास्टर्स तक पहुंच सकेंगे।
फैन फंडिंग के साथ ही करें कमाई
क्रिएटर्स को यूट्यूब पर ऐड्स के अलावा फैन्स के जरिए भी कमाई का मौका दिया जा रहा है। फैन्स से कनेक्ट करते हुए फैन फंडिंग का फायदा लिया जा सकता है। चुनिंदा फैन्स खास मेंबरशिप लेते हुए एक्सक्लूसिव कंटेंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीम्स के दौरान सुपर चैट के साथ भी कमाई की जा सकती है।