नई दिल्ली: अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं और Google Find My के बारे में नहीं पता तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। इस पावरफुल ऐप या टूल की मदद से आप किसी खोए हुए डिवाइस की लोकेशन ट्रैक करने से लेकर लॉक करने या फिर डाटा मिटाने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको इसका इस्तेमाल आता है और आपने इसे सेटअप कर रखा है तो डिवाइस के चोरी होने या खोने की टेंशन नहीं रहेगी। आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Google Find My की मदद से डिवाइस की लोकेशन लगातार ट्रैक की जाती है, हालांकि इसके लिए फोन का इंटरनेट से कनेक्ट रहना जरूरी है। इसके अलावा अगर आपका फोन ऑफलाइन हो गया या फिर बंद हो गया तो उसकी आखिरी लोकेशन की जानकारी भी इसकी मदद से मिल जाती है। यानी कि आप समझ सकते हैं कि आपके डिवाइस को कहां स्विच ऑफ किया गया है। जरूरी है कि अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट में फाइंड माय को हमेशा इनेबल रखें।
आसानी से कर सकते हैं ये काम
आप गूगल फाइंड माय की मदद से फोन की लोकेशन पता करने या ट्रैक करने के अलावा डिवाइस को रिमोटली लॉक भी कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका डिवाइस वापस नहीं मिल पाएगा या फिर उसमें सेंसिटिव डाटा है तो डाटा वाइप या डिलीट करने का काम भी गूगल फाइंड माय की मदद से किया जा सकता है। गूगल अकाउंट की मदद से लॉगिन करते ही एंड्रॉयड डिवाइस अपने आप Find My से कनेक्ट हो जाता है।
ऐसे यूज करें Google Find My
आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए, जिससे आपने एंड्रॉयड डिवाइस सेटअप करते वक्त लॉगिन किया हो। आप किसी वेब ब्राउजर या Android डिवाइस पर गूगल फाइंड माय को ऐक्सेस कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में डेडिकेटेड ऐप डाउनलोड करना होगा और वहीं ब्राउजर में https://www.google.com/android/find/ पर जाना होगा। इसके बाद गूगल अकाउंट से लॉगिन करते ही लिंक्ड डिवाइसेज की लिस्ट दिख जाएगी।
जैसे ही आप उस डिवाइस पर क्लिक या टैप करेंगे, जिसे खोजना है तो उसकी लोकेशन दिखाई जाएगी। मैप पर लोकेशन देखने के अलावा आपको स्क्रीन पर डिवाइस लॉक करने से लेकर वाइप करने जैसे कई विकल्प दिख जाएंगे। आप चाहें तो यहीं से अपने डिवाइस को रिंग कर सकते हैं और फोन साइनेंट मोड पर हो, तब भी रिंग सुनाई देगी। इस तरह गूगल फाइंड माय का इस्तेमाल आप घर में फोन खोजने के लिए भी कर सकते हैं।