नई दिल्ली। आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है। लेकिन अक्सर आपको आधार कार्ड की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है। कभी आपका भद्दा और गंदा दिखने वाला आधार कार्ड आपकी शर्मिंदगी की वजह बनता है। अगर आपके पास कागज वाला आधार कार्ड हैं, तो आपको उसकी जगह पीवीसी कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे mAadhaar ऐप की मदद से PVC आधार कार्ड बुक कर पाएंगे।
किन चीजों की होगी जरूरत
- आपके पास एंड्रॉइड या आईओएस बेस्ड स्मार्टफोन होना चाहिए, जिस पर mAadhaar ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो आप मोबाइल नंबर को बतौर ऑप्शन इस्तेमाल कर पाएंगे।
कैसे PVC आधार कार्ड करें ऑर्डर
- अपने फोन पर mAadhaar ऐप लॉन्च करें।
- अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का यूज करके लॉगिन कर सकते हैं।
- एक बार लॉगिन होने के बाद “ऑर्डर पीवीसी आधार कार्ड” ऑप्शन दिखेगा। यह होम स्क्रीन पर या “सर्विस ” या
- “अपडेट आधार” जैसे सेक्शन में जाना होगा।
- ऑर्डर पेज पर अपने रजिस्टर्ड डिटेल जैसे नाम और पता का रिव्यू करें। अगर जरूरी हो, तो आप उन्हें अपडेट कर सकते हैं।
- आपको पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको 50 रुपये चार्ज ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद पेमेंट ऑप्शन के तौर पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई का सेलेक्शन करना होगा।
- एक बार पेमेंट होने पर एसआरएन नंबर दिया जाएगा, जिससे पीवीसी कार्ड को अपडेट कर पाएंगे।