मुंबई : एक महिला का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर और फर्जी वेबसाइट बनाकर उसे इंटरनेट पर प्रसारित करने के मामले में मुंबई पुलिस ने असम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की उम्र महज 23 साल है. आरोपी की पहचान वारंग के रहने वाले दिलदार हुसैन अली के रूप में की है.
अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता महिला कुछ महीने पहले एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अली के संपर्क में आई थी. उसने उससे दोस्ती की, शादी का वादा किया और वीडियो कॉल पर चैट करना शुरू कर दिया. अली ने महिला को अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया और उसे रिकॉर्ड कर लिया’
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, ‘फिर आरोपी ने एक फर्जी वेबसाइट बनाई और उस वीडियो को अपलोड कर दिया. शिकायत दर्ज करने के बाद भी, अली इन वीडियोज को आगे प्रसारित न करने के एवज में पैसे की मांग की.’
अधिकारी ने कहा, इस मामले की जांच के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है और हम असम में अली के गांव तक पहुंचने में कामयाब हुए. अली को मुंबई पुलिस की एक टीम ने पकड़ लिया. अली को पकड़ने में असम पुलिस ने भी मुंबई पुलिस की मदद की थी. अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा, अली पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न, मानहानि, कंप्यूटर से संबंधित अपराधों सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं…