नई दिल्ली. लगभग हम सभी के पास एक ईमेल अकाउंट होगा, जो आम तौर पर पासवर्ड-प्रोटेक्टेड होता है. हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अकाउंट्स हो या फिर अन्य ऐप्स, हर जगह पासवर्ड्स का इस्तेमाल होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे पसवॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद आसानी से हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. साथ ही, हम आपको यह भी बताएंगे कि आप हैकिंग से कैसे बच सकते हैं और अपने अकाउंट्स को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं..
आपका अकाउंट हो सकता है हैक
इंटरनेट के इस दौर में, जहां हमारा लगभग हर काम ऑनलाइन होता है, हैकिंग एक बहुत आम पर गंभीर मसला है. हैकिंग के ज्यादातर मामलों के पीछे के कारण पर ध्यान दिया जाए, तो वो यूजर्स के वीक पासवर्ड्स ही होते हैं. कई रिपोर्ट्स सामने आती रहती हैं, जिनमें उन पासवर्ड्स के बारे में बताया जाता है, जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए और जो हैकर्स के लिए एक बेहद आसान निशाना हैं.
इन पासवर्ड्स को न करें इस्तेमाल
कुछ समय पहले, यूके के नैशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (NCSC) ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें उन पासवर्ड्स के बारे में बताया गया है, जिन्हें यूजर्स को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे आम पासवर्ड्स, जिनके कारण अकाउंट्स हैक हो जाते हैं, वो हैं, ‘123456’, ‘123456789’, ‘Qwerty’, ‘Password’ और ‘1111111’ शामिल हैं.
पासवर्ड सेट करते समय रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप एक पासवर्ड सेट कर रहे हैं, तो यह कोशिश करें कि आपका पासवर्ड कम से कम 8-12 कैरेक्टर्स का हो. इनमें अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स, सभी शामिल होने चाहिए. अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना भी सेफ रहने का एक अच्छा तरीका है. अपने पासवर्ड के साथ, टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन फीचर को भी इस्तेमाल करें, उससे आपका अकाउंट हैक नहीं होता है.
इन आसान बातों का ध्यान रखकर, आप अपने तमाम अकाउंट्स को हैक होने से बचा सकते हैं.