लखनऊ l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम तीन जिलों की 15 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी रही। बिना किसी का नाम लिये पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के साथ ही ममता बनर्जी और आजम खां पर भी हमला किया। पीएम मोदी ने बार-बार लोगों को दंगों और माफियाओं की याद दिलाते हुए सपा के खिलाफ आगाह भी किया।
जन चौपाल रैली के नाम से आयोजित संवाद में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग बदला लेने की फिराक में हैं। यह लोग मौके का इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दंगे से मुक्ति भाजपा का कमिटमेंट है। हमें भाईचारा चाहिए। आपका एक-एक वोट यूपी को दंगे से मुक्त रखेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि वोट डालने से पहले इनकी करतूतों को कभी मत भूलना। इनको गलती से भी मौका मिल गया तो फिर खेत लहूलुहान होंगे, फिर दुकानें जलेंगी, फिर डर और खौफ का वो काल लौटेगा। पीएम मोदी ने कहा कि नकली समाजवादियों ने माफियाओं को टिकट दिया है। जिन लोगों की दंगों में भूमिका है, उन्हें ही सम्मान दिया गया है। बाबा साहब का अपमान करने वालों को टिकट दे रहे हैं। यूपी का दलित समाज इन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे प्रदेश के जो नेता यूपी के लोगों को गुंडा कहते थे, उन्हें भी यहां प्रचार करने के लिए ले आए हैं। इन्हें न यूपी की चिंता है और न यूपी के लोगों के सम्मान की चिंता है। जब माफियावादी सरकार थी, उनके लोग हर खाली प्लाट पर अपना झंडा गाड़ देते थे। जब गरीब पिछड़े लोग रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेश में जाते थे, उन्हें चिंता रहती थी कि कोई घर पर कब्जा न कर ले, क्योंकि घर का कोई दस्तावेज उनके पास नहीं था। अब ऐसे लोगों को हमारी सरकार ने कानूनी दस्तावेज दिये हैं। योगी जी के कारण वैसे ही भूमाफिया भयभीत रहते हैं।
आजम खां का नाम लिये बिना कहा कि रामपुर वाले का भी यही हाल है। जब तक योगी हैं, माफिया कभी परेशान नहीं करेंगे। यह सरकार माफिया से सुरक्षा का कवच देने वाली सरकार है। हमारी सरकार सामाजिक न्याय के लिए निरंतर काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास ही हमारा मंत्र है।
हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कचरे से कंचन बनाने का है। उनका ट्रैक रिकॉर्ड कंचन को भी कचरा बनाने का है। यही प्राथमिकताओं का फर्क है। यही 2017 से पहले और आज का फर्क है।