अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो वाजिब है कि आपके पास Gmail होगी। क्योंकि हर एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन के इस्तेमाल के लिए Gmail की जरूरत होती है। साथ ही ऑफिस और पर्सनल कामकाज में आमौतर पर Gmail का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वीकेंड या किसी अन्य डॉक्यूमेंट को सही डेट और सही समय पर कैसे भेजा जाए, यहा एक समस्या होती है। इसके लिए जीमेल की तरफ से मैसेज को शेड्यूल करने का ऑप्शन दिया है। इस तरह जीमेल खुद ब खुद अपने हिसाब से तय समय पर मैसेज भेज देता है, तो आइए जान लेते हैं कि आखिर जीमेल मैसेज को कैसे शेड्यूल कर सकते हैं..
कैसे करें जीमेल मैसेज शेड्यूल
- सबसे पहले Gmail को ओपन करना होगा।
- इसके बाद लेफ्ट साइड पर दिखने वाले Compose ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद To ऑप्शन में जाकर जिसे मैसेज भेजना है, उसकी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।
- फिर सब्जेक्ट लाइन में सब्जेक्ट को लिखना होगा।
- इसके बाद जो मैसेज टाइप करना है, उसको लिखना होगा।
- इसके बाद नीचे की तरफ आपको Send ऑप्शन दिखेगा, जहां पास में ही ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।इसके बाद Schedule Send ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- इसके बाद जिस डेट को जिस समय मैसेज भेजना है, उस पर क्लिक करना होगा।इसके बाद WhatsApp मैसेज सेंड हो जाएगा।
- वॉट्सऐप शेड्यूल फीचर काफी लंबे वक्त से मौजूद है। लेकिन इसका इस्तेमाल बेहद कम लोग करते हैं। इसकी वजह जानकारी का अभाव है। लेकिन अगर आप इस ट्रिक को जानते हैं, तो आपको कोई मेल करने के लिए उस तारीख का इंतजार नहीं करना होगा।