भारतीय यूजर्स बड़े पैमाने पर ट्रू कॉलर एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स को अनजान नंबरों/Unknown Numbers से आने वाली कॉल्स की जानकारी मिल जाती है। Truecaller App में कई सारे ऐसे खास फीचर्स होते हैं, जो यूजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं और उन्हें कई सारी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं।
वैसे आपको बता दें कि पहले से ही ट्रू कॉलर के डेटाबेस में अधिकांश लोगों की डिटेल्स सेव होती है। इसी डेटाबेस की मदद से ही हम अननोन नंबर्स से आने वाली कॉल से जुड़े डिटेल्स जान पाते हैं। ट्रू कॉलर के डेटा बेस से कोई भी शख्स आपके नंबर को सेव करके आपकी जानकारी को हासिल कर सकता है।
इतना ही नहीं, अगर आपने इस ऐप का कभी भी इस्तेमाल नहीं भी किया हो, तब भी इस ऐप की मदद से आपके नंबर को दर्ज कर जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐसे में कुछ लोगों यहां से आपकी डिटेल्स को निकालकर उसका गलत कार्यों में इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी खास टिप्स बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप ट्रू कॉलर के डेटाबेस से अपनी डिटेल्स को डिलीट कर सकते हैं। क्योंकि शायद अधिकांश यूजर्स की इसकी जानकारी नहीं है कि हैं ट्रू कॉलर अपने यूजर्स को पर्सनल डिटेल्स को डिलीट करने का भी ऑप्शन देता है।
चलिए आपको बताते हैं ट्रिक्स जिसकी मदद से डिलीट कर सकते हैं ट्रू कॉलर पर अपना पर्सनल डिटेल्स
अगर आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को ट्रू कॉलर के डेटाबेस से हटाना चाहते हैं, तो इसक लिए आपको अपने ट्रू कॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट करना होगा। ऐसा करने के बाद ही आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को ट्रू कॉलर के डेटाबेस से हटा सकेंगे. अकाउंट के डिलीट किए बिना ऐसा करना संभव नहीं होगा. इसके लिए ट्रू कॉलर आपको कोई भी दूसरा ऑप्शन नहीं देता है।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
– ट्रू कॉलर से अपने अकाउंट को हटाने के लिए सबसे पहले आपको ट्रू कॉलर ऐप को ओपन करना होगा।
– अब आपको लेफ्ट साइड में दिख रहे थ्री डॉट मैन्यू में सेटिंग्स में जाना होगा।
– फिर आपको नीचे की तरफ प्राइवेसी सेंटर पर क्लिक करना होगा।
– फिर आपको डीएक्टिवेट के विकल्प का चयन करना होगा।
अकाउंट डिएक्टिवेट के बाद क्या करें ?
– एक बार जब ट्रू कॉलर का अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाए, तो उसको बाद आपको https://www.truecaller.com/unlisting पेज पर विजिट करना होगा ।
– यहां पर आपको I’m not robot के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा
– फिर अनलिस्ट नंबर पर क्लिक करना होगा।
– इस प्रोसेस करने के 24 घंटे के बाद खुद बा खुद आपका नाम /Details ट्रू कॉलर के डेटाबेस से डिलीट हो जाएंगी।
खबर इनपुट एजेंसी से