हरिद्वार। बैंक और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग, हाईकोर्ट और बैंक में अलग-अलग पदों पर 228 भर्तियां निकलीं हैं। वहीं, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेट्रिपलएससी-UKSSSC) भी पांच सौ से अधिक पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक (समूह ग) की सीधी भर्ती के लिए विषयवार 107 पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति निकाली है। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि18 से 42 वर्ष आयु के अभ्यर्थी 25 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के 11 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अनूप संघल की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। स्नातक होना अनिवार्य है। उत्तराखंड के 21 से 42 साल के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है।
वहीं, द नैनीताल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के 110 पदों पर भर्तियां निकली हैं। यह नियुक्तियां बांड के आधार पर होंगी। इसमें से मैनेजमेंट ट्रेनी के 60 और क्लर्क के 50 पद हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी पद के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य है।