क्या आप भी YouTube से कमाई करते हैं? अगर हां, तो यह खबर खासतौर से आपके लिए है। आजकल कई लोग ऐसे हैं जो YouTube के जरिए वीडियो बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। अभी तक तो उन्हें किसी बात की चिंता नहीं थी लेकिन अब Google ने यूट्यूबर्स को मेल भेजकर चेतावनी जारी की है। YouTube ने अमेरिका से बाहर रह रहे यूट्यूबर्स को भुगतानों में बदलाव के बारे में सूचित किया है। जाहिर है कि Google को अब सभी प्लेटफॉर्म्स से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए टैक्स वसूलने की जरुरत है। यहां तक की उन क्रिएटर्स से भी जो अमेरिका में नहीं रहते हैं।
क्या है Google का कहना
Google को इस वर्ष से अमेरिका के बाहर के क्रिएटर्स से टैक्स काटा जाएगा। अगले कुछ हफ्तों में ही हम आपसे टैक्स का सही अमाउंट निर्धारित करने के लिए AdSense में अपनी टैक्स डिटेल्स सबमिट करने के लिए कहेंगे। अगर आपके द्वारा यह 31 मई तक उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो Google आपकी कमाई में से 24 फीसद टैक्स काट सकती है।
उदाहरण के तौर पर- अगर आपको 1 लाख रुपये की कमाई होती है तो उसमें से 24,000 रुपये कंपनी द्वारा काट लिए जाएंगे। कंपनी ने यह भी कहा है कि यह उनके लिए है जो क्रिएटर्स अमेरिका के बाहर रहते हैं। अमेरिकी यूट्यूबर्स पर इसका कोई असर नहीं होगा। कंपनी द्वारा लगाए जा रहे इस टैक्स की शुरुआत जून 2021 से होने की उम्मीद है।
यूजर्स को यह समझने की बेहद आवश्यकता है कि इन पैसों में वो पैसा भी शामिल है जो उन्होंने विज्ञापन और अमेरिकी यूजर्स द्वारा कमाएं हैं। इस लिस्ट में कंपनी ने यूट्यूब प्रीमियम, सुपर चैट, सुपर स्टीकर्स और चैनल मेंबरशिप्स जैसी चीजें भी शामिल की गई हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर व्यक्ति अपने टैक्स की पूरी जानकारी उपलब्ध कराता है तो उन्हें अमेरिका के बाहर के व्यूअर्स के लिए टैक्स नहीं चुकाना होगा।
जानें क्या है यूएस टैक्स नियम?
इस नियम के अनुसार, अगर व्यक्ति अपने टैक्स की जानकारी नहीं देता है तो उसे 24 फीसद हिस्सा अपनी कमाई का कंपनी को देना होगा। लेकिन अगर क्रिएटर टैक्स की जानकारी दे देता है तो उसे ट्रीटी बेनिफिट दिया जाएगा। इसके तहत क्रिएटर्स को अमेरिकी व्यूअर्स के लिए 15 फीसद का टैक्स ही चुकाना होगा। यह वो व्यूअर्स हैं जिनकी मदद से क्रिएटर्स की कमाई हुई है। वहीं, अगर आप टैक्स भर रहे हैं और इस बेनिफिट के लिए भी वैध नहीं हैं तो आपको 30 फीसद का टैक्स देना होगा। ध्यान रहे क्रिएटर्स को यह टैक्स अमेरिकी व्यूअर्स के आधार पर ही देना होगा।
भारत में क्रिएटर्स को देना होगा टैक्स
Google द्वारा दिए गए उदाहरण के आधार पर अगर कोई क्रिएटर 1000 डॉलर की कमाई करता है तो इसमें से 100 डॉलर अमेरिकी व्यूअर्स द्वारा कमाए गए हैं तो उन्हें 240 डॉलर का टैक्स भरना होगा। यह तब होगा जब वो टैक्स की जानकारी उपलब्ध नहीं कराएंगे। ऐसे में यह क्रिएटर्स के लिए काफी मुश्किल होगा क्योंकि अमेरिका के मुकाबले भारतीय यूजर्स को कम पैसे दिए जाते हैं।