- नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लागाए कई गंभीर आरोप
- धन-बल के सहारे केदारनाथ उप चुनाव जीतना चाहती है भाजपा
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 11 दिनों तक प्रचार करने के बाद देहरादून लोटे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। यशपाल आर्य ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपनी हार सामने देख भाजपा आस्था के केंद्र से भी खिलवाड़ करने पर उतारू हो गई हैै।
कहा कि केदारनाथ की आस्था को भाजपा लगातार ठेस पहुंचा रही है, पहले केदारनाथ धाम से सोना चोरी हुआ, जिसका हिसाब आज तक सरकार ने जनता को नही दिया। उसके बाद दिल्ली में केदारनाथ की शीला ले जाई गई। अब भाजपा की और से चोपता में खुले आम शराब बांटी जा रही थी, जो बहुत ही शर्मनाक है।
यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा बताए, जो गाड़ी सीज की गई है वह किस की है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वो कौन है। कहा कि कांग्रेस शुरू से कहती आ रही है कि भाजपा धन-बल और शराब के सहारे चुनाव जीतना चाहती है, मगर महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है।
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विधानसभा के चोपता क्षेत्र में विगत दिवस राष्ट्रीय पार्टी के कार्यकर्ताओं के वाहन से शराब पकड़ी गई है। कांग्रेस का दावा है कि शराब भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के वाहन से बांटी जा रही थी। वहीं दूसरी और भाजपा ने इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है।
मूल निवास व भू-कानून को लटका रही सरकार
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि महंगाई कम करने और रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा न रोजगार दे रही है और न ही महंगाई कम कर पा रही है। रोज पेपर लीक हो रहें हैं। सत्ता के नजदीकी लोगों को ही नौकरियां मिल रही हैं। कहा कि स्कूल बंद हो रहे हैं, अस्पतालों में चिकित्सक तक नहीं हैं। हमारी सरकार में स्वीकृत हुए कार्यों को रोक दिया गया हैं। आपदा से हाल बेहाल हैं, आपदा प्रभावितों को मुआवजा तक नहीं मिल रहा हैं। मूल निवास व भू-कानून का मसला आज तक हल नही हो सका है, इस पर सरकार की और से दिये गये बयान को उन्होने हास्यास्पद बताया है।